शो पीस बना वाटर एटीएम

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर लोगो को आरओ का शुद्ध पानी सस्ती दर पर उपलब्ध कराने के लिए  कई स्थानों पर वाटर एटीएम मशीन लगायी गयी है इनमें से मडार बिंदवालिया के आदि शक्ति मां भुनेश्वरी कोट स्थान पर लगी हुई  वाटर एटीएम बंद पड़ी है। इस कारण इसका लाभ जनता को नही मिल पा रहा है वाटर एटीएम अब तो सिर्फ शो पीस बन कर रह गया है वह आने वाले लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ता है जब की बगल में ही बहुत ही पुराना प्राचीन स्थान है वहा पर हमेशा भीड़ रहता है एक रूपये में एक लीटर शुद्ध पेय जल देने का जो वादा किया गया था अब वह कागजो में ही सिमट कर रह गया है इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि मैं इसकी जांच करा रहा हु।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन