दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु तिथि निर्धारित
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को जिलांपिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर इकनौरिया ने बताया की वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण आदि हेतु संशोधित समय-सारिणी शासन द्वारा निर्गत की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार किये जाने की तिथि 01-01-2024, विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन कार्य 10,-01-2024 तंक, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10-01-2024 तक तथा जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध डाटा लॉक करने की तिथि 02.02.2024 से 04/03-2024 तंक निर्धारित की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने उक्त के क्रम में जनपद में संचालित दशमोत्तर स्तर के समस्त विद्यालय/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया है कि शासन द्वारा संशोधित समय-सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए सुसंगत शासनादेशों/छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन ससमय करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment