जल जीवन मिशन अंतर्गत बन रही पड़री मेहदिया में पानी टंकी निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर विकास खंड नेबूआ नौरंगिया के अन्तर्गत  ग्राम सभा पड़री मेहदिया में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे करोड़ों रूपए की पानी टंकी चढ़ा भ्रष्टचार की भेट केंद्र सरकार आम जनताओ के लिए घर तक पानी पहुचाने का सपना और संकल्प लेकर चल रहा उसके लिए सरकार करोड़ों रुपए हर ग्राम पंचायत में खर्च कर रहा लेकिन एक कहावत है कि पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा यह कहावत को सच करने में ठेकेदार ने कोई कसर नहीं छोड़ रहा है सरकार करोड़ों रुपए पानी पहुचाने मे लगा रहा तो उसी करोड़ों रुपए को ठेकेदार पानी के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहा  है ऐसे ठेकेदार जिनका सिर्फ मकसद बन गया है कि उन्हे सरकार के पैसे को कैसे हजम करना है बस इसी फिराक मे लगे हुए है। पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइपलाइन बिछाने घर घर नल जल कनेक्शन लगाने तक घटिया और निम्न स्तर पर काम कर मोटी रकम ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगे हुए है काम इतना घटिया किया जा रहा की जिसे सालो साल टीक पाना मुमकिन नहीं लगता है कि बस ठेकेदार को नल खड़ा कर छोड़ देना है टिके चाहे ना टिके इससे कोई वास्ता नहीं अगर देखा जायेगा तो इस पानी निर्माण में घटिया किस्म के ईट और सामग्रियां प्रयोग कर के धडल्ले से कार्य जारी है जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है जिसका बारीकी से जांच किया जाए तो ठेकेदार के घटिया काम सामने आ जायेगे इसका जांच होना अति आवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन