महिला जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 05 दिसंबर 2023 को
अपर जिला जज रवि कांत यादव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली व राष्ट्रीय महिला आयोग के आयुक्त निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वावधान में आज दिनांक 05.12.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के महिलाओं के हितार्थ महिला जागरूकता शिविर का आयोजन पडरौना ब्लॉक के सभागार में किया गया। शिविर में उपस्थित महिलाओं को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा महिलाओं को महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, तेजाब हमला, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, कार्य में भेद भाव इत्यादि समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उनके उपाय भी बताए गए। साथ ही उपस्थित खंड विकास अधिकारी पडरौना शुशील कुमार अग्रहरी ने भी महिलाओं को जागरूक करते हुए शासन द्वारा चलाई जा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, पीएलवी अमिताभ श्रीवास्तव, सुधीर यादव, अनिल चौहान व काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment