पिपरा वर सिवान में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र में हो रही है घटिया सामग्री का उपयोग
नित्यानंद की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा वर सिवान में लाखों की लागत से बनवाए जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। केंद्र के निर्माण में खराब बालू और गिट्टी व थर्ड क्वालिटी किस्म की ईंट लगाई जा रही है। पिपरा वर सिवान ग्राम सभा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत माडल गांव के तौर पर चयन किया गया है। गाँव के विकास और साफ सफाई को लेकर विशेष धनराशि भी मुहैया कराई गई है। गाँव के सभी टोले व रिहायसी इलाके में गीला और सूखा कचरा के अलावा प्लास्टिक बैंक भी लगवाए जायेंगे साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए गाँव में कचरा निस्तारण के लिए वाहन भी खरीदा जाएगा सफाई कर्मी के अलावा अलग से श्रमिकों के माध्यम से इकठ्ठा किए जाने वाले प्लास्टिक को कचरा घर मे लगाए गए प्लांट से काट कर उसका समुचित स्थान पर डिस्पोज किया जाएगा अब ऐसे में सवाल उठता है। कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है। ग्राम सभा को विकसित स्वच्छ बनाने के लिए लेकिन वही अधिकारियों ग्राम प्रधानों के द्वारा हर एक विकास कार्यों में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार किया जाता है। केवल विकास कागजों में दिखाया जाता है। जबकि जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो हर एक ग्राम पंचायत में हर एक विकास कार्यों में थर्ड क्वालिटी के सामग्रियो का प्रयोग करके धडल्ले से निर्माण कर दिया जाता है। जबकि इसकी भनक ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों को लगने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होता है। इस संबंध में बीडीओ नेबुआ नौरंगिया से फोन पर जब संपर्क करना चाहा गया तो संपर्क नहीं हो पाया।
Comments
Post a Comment