मा0 प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में फहराया झंडा

एम. ए. हक 
मा0 प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में परेड सलामी लेने के पश्चात सभी को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को किया गया सम्मानित।
कुशीनगर: 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चंद्र शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी भी ली गई इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि देश की आजादी में तमाम शुर वीरों बलिदानियों के प्रति अपने कोटि नतमस्तक करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज जब हम अपने संविधान के प्रारंभ होने का जश्न मना रहे हैं तो इसकी प्रस्तावना हम भारत के लोग शब्दों से शुरू होती है,जो लोक तंत्र पर प्रकाश डालती है, यही कारण है कि भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है,आज हम संविधान निर्माता सहित उन सभी नेताओं और अधिकारियों को कृतज्ञयता पूर्वक याद कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे शानदार और प्रेरक संविधान के निर्माण में अपना योगदान देने का कार्य किया है। मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि आज भारत देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एक महा शक्ति के रूप में सामरिक है, महाशक्ति के रूप में आज दुनिया के सामने आ रहा है,आजादी के अमृत काल मे भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। जब 1947 में देश आजाद हुआ तो अनेक दुश्वारियां, उस समय गरीब का पेट भरने के लिए पर्याप्त अन्न नही था हम आयात पर निर्भर थे उस समय रोटी,कपड़ा,मकान भी एक चुनौती थी, लेकिन स्वालम्बन हमारे खून में था,बड़ी बड़ी चुनौतियों को हमने अपने खून पसिने और मेहनत से हरा भरा किया था। आज मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में भारत अपना स्वर्णिम इतिहास लिख रहा है। महामारी के दिनों में समाज के सभी वर्गों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना का दायरा बढ़ाने का कार्य किया है। हमारी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओ का विस्तार करने सहित लोक कल्याणकारी कार्य को नए सिरे से परिभाषित करने का भी कार्य कर रही है। उन्होंने किसान भाइयों, मजदूर वर्ग सहित सभी का आभार व्यक्त किया जो देश को विकसित करने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं,और देश के बेहतर भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य कर रहे हैं। मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं और भविष्य में भी अपनी संस्कृति, एकता, अखंडता, ज्ञान, विज्ञान के बल पर पूरे विश्व में प्रकाशमान रहेगा तत्पश्चात कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया, तथा गुब्बारे भी उड़ाए गए पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें कुशीनगर पब्लिक स्कूल, शारदा आदर्श शिशु माध्यमिक विद्यालय, रैनबो लो0 अकादमी के बच्चों के द्वारा जूडो, कराटे, गायन, नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देख लोगों का मन प्रफुल्लित और गदगद हो गया इस अवसर पर माननीय विधायक खडडा विवेकानंद पांडेय, पड़रौना मनीष जायसवाल, तमकुही डा असीम कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय,जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, व अन्य अधिकारीगण, पुलिस गण, अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिकों की मौजूदगी रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन