एक दिवसीय रोजगार मेला 10 और 11 जनवरी को

एम. ए. हक 
साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का होगा चयन
कुशीनगर: दिनांक 09 जनवरी 2024 को जिला समन्वयक उ0 प्र 0 कौशल विकास मिशन ने अवगत कराया है कि दिनांक 10.01.2024 को कार्यालय विकास खंड परिसर तमकुहीराज एवं 11.01.2024 को सुशील वर्मा निजी आई०टी०आई० हसनगंज रोड कप्तानगंज, कुशीनगर में प्रातः 10:00 बजे से साय 4 बजे तक दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत एक-एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें Furkawa Minda Bawal Haryana, Vikash Group Pvt Ltd Faridabad, Yokahama Tier Bharuch Gujrat, Femi Lava International, Dixon, Cosmmos आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु 10 वीं/ 12वीं, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं कौशल विकास से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन