समस्त शराब/बियर/मॉडल शॉप्स /बार/भांग/ताड़ी की दुकाने 22 जनवरी को रहेंगी बंद
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 16 जनवरी 2024 को जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जारी शासनादेश एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कुशीनगर की समस्त देसी शराब, विदेशी मदिरा, बियर मॉडल शॉप, बार, भांग, व ताड़ी की समस्त थोक व फुटकर के समस्त अनुज्ञापनों के संचालन को दिनांक 22 जनवरी 2024 को बंद रखे जाने का आदेश दिए हैं । उक्त बंदी हेतु अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल दे नहीं होगा।
Comments
Post a Comment