पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का खड्डा विधानसभा में रहा भ्रमण
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के खड्डा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा का मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहा पर पूर्व विधायक श्री जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा लोगों से मुलाकात करते हुए दिखाए दिए उनका लक्ष्य है कि 2024 का होने वाला चुनाव में हम प्रतिभा करेंगे इससे हर दुकानदार व आम आदमी से मुलाकात करते हुए आज पहली जनवरी को उन्होंने दौरा किया तथा व्यक्तियों से मुलाकात तथा उनके साथ में कुछ संभ्रांत लोग भी रहे जैसे बिजेंदर तिवारी, रविन्द्र नाथ दूबे, आशुतोष पांडेय, बलवंत प्रसाद, शैलेष दूबे शिवम् दूबे, गुड्डू सिंह आदि लोग सामिल रहे।
Comments
Post a Comment