रायपुर खास व अतरडिहा ग्राम सभा में बन रहे एनम सेक्टर में हो रही है घटिया निर्माण कार्य
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर खास व अतरडिहा ग्राम सभा में बन रहे एनम सेंटर में हो रहा है घटिया निर्माण कार्य अधिकारी मौन बने बैठे हुए हैं जिले से अधिकारियों द्वारा ठेका देकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वह जांच का विषय है जिलाधिकारी महोदय आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि आप इस दोनों ग्राम सभाओं को एनम सेंटर की जांच कर लें तथ्य को मालूम हो जाएगा क्योंकि इसमें थर्ड नंबर ईट व मसाले से काम चल रहा है यह मकान कुछ दिन में अपने आप को दर्शाऐगा कि हम किस दिशा में चल रहे हैं क्योंकि सरकार का धन का बन्दर वाट कर के अधिकारी एवं ठीकेदार द्वारा गलत तरीके से काम कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment