दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा के लिए कार्यवाही एवं संशोधित समयावधि निर्धारित
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 12 जनवरी 2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त कार्यवाही हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है। जिसके प्रक्रियात्मक कार्यवाही के अंतर्गत शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा की संशोधित तिथि 12 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक, विश्वविद्यालय/ एफिलिएटिंग एजेंसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि सत्यापन की संशोधित समय अवधि 16 जनवरी 2024 तक, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन की तिथि 17 जनवरी 2024 तक, छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2024 तक, ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व कार्य 03 दिवस के अंदर) 21 जनवरी 2024 तक तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नको सहित संबंधित संस्थान/ विद्यालय में जमा करने की तिथि 22 जनवरी 2024 तक, शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 23 जनवरी 2024 तक तथा विश्वविद्यालय/ एफिलिएटिंग एजेंसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लॉक करने की तिथि 24 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने समस्त संबंधित को अवगत कराया है कि निर्गत समय सारणी में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023- 24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का क्रियावायन कराने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment