प्रधान के पुत्र अलोक सिंह ने अपने दबंग साथियों के साथ किया था मार पिट जिससे मुहम्मद कैफ की हुई मौत

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत देवतहाँ बाली के अंदर 9 दिन पहले हुए मारपीट के मामिले में पुलिस ने अभी तक 8 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों में से सिर्फ चार लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है वही देवता बाली के मोहम्मद कैफ और सद्दाम नाम के जिस लड़के को प्रधान पुत्र आलोक सिंह वह उसके दबंग साथियों के द्वारा मारा गया था आज सुबह 5:00 बजे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में लड़के ने दम तोड़ दिया है पूरे गांव में गम का माहौल है लेकिन ग्राम सभा के लोग अब एक ही मांग कर रहे हैं कि जिन लोगों ने मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सद्दाम को मारा है उन्हें पुलिस तत्काल गीरफ्तार करे और उनके ऊपर योगी सरकार का बुलडोजर वाली कार्रवाई भी हो ताकि दोबारा कोई भी व्यक्ति प्रशासन को आंख ना दिखा सके और अपने दबंगई और गुंडागर्दी के जोर पर किसी की जान न ले सके।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन