जिले में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंन्त्र दिवस

एम. ए. हक 
हम सभी के लिए संविधान और उनमें उल्लेखित नियम तथा राष्ट्रीय एकता सर्वोपरी होनी चाहिए।:- डीएम
कुशीनगर: 26 जनवरी 2024 को जनपद में गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण ढ़ंग से हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें झंडा फहराना, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण , स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का सम्मान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8:30 बजे झंडा फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान संकल्पना की शपथ वहां मौजूद अधिकारीगणो व कर्मचारियों को दिलाई गई। इस अवसर पर हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिसे सुन देश भक्ति की भावना से सभी लोग ओत प्रोत हो गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रविन्द्र नगर धूस के विभिन्न चौराहों पर अवस्थित वीर शहीद महापुरुषों भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण* कर नमन किया गया। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के महत्वों को बताते हुए देश के वीर सपूतों के बलिदानों को याद कर उन देश के शहीद वीरों को नमन किया।* उन्होंने कहा यह आजादी हमे काफी मुश्किलों से मिली है हमारे देश के कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है इसके महत्व को हमे समझते हुए देश के प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए और देश की आज़ादी, सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन किया और कहा की *हम सभी के लिए संविधान और उनमें उल्लेखित नियम तथा राष्ट्रीय एकता सर्वोपरी होनी चाहिए एवं छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ राष्ट्रभक्ति,भाईचारे व बंधुता का संदेश देते हुए सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात जिला सैनिक एवं कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी  कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों की याद में रीथ (पुष्पांजलि फूलों की) अर्पित कर अमर जवानों को नमन किया। देश के वीर सपूतों के बारे में सबको बताते हुए राष्ट्रभक्ति का संदेश समस्त जनपदवासियों को दिया। तत्पश्चात विंग कमांडर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी आलोक सक्सेना ने अमर जवान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीरों का नमन किया। उक्त अवसर पर *शहीद विधवा श्रीभती जीमा मिश्रा पत्नी शहीद श्रीधर मिश्र, वीरता पुरस्कार विजेता कर्नल जयशंकर चौधरी के पिता जी श्री बुज नरायन बौधरी, ले० कर्नल अभिषेक कुमार के पिता जी श्री सत्यपाल जायसवाल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ0 प्रहलाद प्रजापति को जिलाधिकारी ने सॉल एवं पुष्प माला भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा उपजिला मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी मो0 जफर, राजेश कुमार, अनिल कुमार, श्री अभिजीत, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण व कर्मचारीगण की उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन