जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
एम. ए. हक
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
कुशीनगर: दिनांक 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के द्वारा गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रविंद्र नगर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें नायब तहसीलदार पडरौना विशाल दत्त त्रिपाठी व थानाध्यक्ष रविंद्रनगर संजय कुमार, लेखपाल हरिशंकर मिश्रा द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस एवं युवा दिवस के बारे में बच्चों को बताया गया एव उनकी योगदानों को याद किया गया की कैसे शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने विश्व को भारत की क्षमता को दिखाया था कार्यक्रम का शुभारंभ रवि कांत यादव, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया एवं कक्षा 11 के छात्र सूर्या दास द्वारा स्वामी विवेक नंद का किरदार निभाते हुए शिकागो सम्मेलन को याद किया गया अपर जिला जज द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुए विवेकानंद जी के योगदानों को याद करते हुए बताए की उनका स्कूली शिक्षा 8 वर्ष की उम्र से प्रारंभ हुआ और उसके बाद भी वह एक बहुत बड़े विद्वान हुए। आज के समय में बच्चे 3 साल उम्र से पढ़ने लगते है। हमे उनके आदर्शो पर चलते हुए हर रोज प्रगति के पथ पर चलते रहना चाहिए इस अवसर पर ओमप्रकाश गुप्ता प्रबंधक गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, मारकंडेय यादव, पीएलवी अनिल चौहान, सुधीर यादव, पेशकर देवेंद्र गुप्ता और काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment