Posts

Showing posts from February, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समायोजन हेतु जारी हुई गाइडलाइन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 26 फरवरी 2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया की बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खुले चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व शासनादेश में यह व्यवस्था दी गयी है कि यदि कोई पूर्व से कार्यरत कही अन्यंत्र रिक्त कार्यकत्री के पद पर समायोजन चाहती है तथा आरक्षण के अनुकूल है और शासनादेश के अनुकूल है तो अपने बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुरोध प्रेषित कर सकती है। विस्तृत जानकारी हेतु वो अपने परियोजना कार्यालय पर सम्पर्क कर सकती है। उसके प्रत्यावेदन पर शासनादेश के सुसंगत धाराओं के अनुसार विचार किया जायेगा।

शिवदत्त छपरा प्राथमिक विद्यालय में मिल डे मील भ़ोजन करने से ढाई दर्जन बच्चे हुए बीमार

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड खड्डा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवदत्त छपरा में 22 फरवरी 2024 को मिल डे मील मध्यान भोजन करने से ढाई दर्जन बच्चे बीमार हो गए जिनकी तबियत बिगड़ती गयी उस समय एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। आप को बताते चलें कि शाम 6 बजे से पहले 24 बच्चे इलाज हेतू भर्ती किए गए थे उसके बाद 6 बच्चों की संख्या और बढ़ी जिनकी इलाज हेतू डॉक्टरों की टीम द्वारा काफी देख रेख में की गयी उक्त कि कुछ बच्चों की तबियत ठीक होने पर उनके परिजनों द्वारा घर को भेंज दिया गया उस समय डॉक्टरों के रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की तबियत सामान्य बताई गयी बीमार बच्चों में गणेश 10 वर्ष, रितांशु 12 वर्ष, सविता 11 वर्ष, सृष्टि 10 वर्ष, नंदिनी 8 वर्ष, रेशम 9 वर्ष, संगम 9 वर्ष, अंकित 12 वर्ष, प्रिंस 11 वर्ष, शिवाय 11 वर्ष, ज्योति 9 वर्ष, गुड़िया 14 वर्ष, गुंजन 9 वर्ष, सुंदरी 9 वर्ष, अमृता 9 वर्ष, दीक्षा 12 वर्ष, सोनम 12 वर्ष, नेहा 11 वर्ष, प्रिंसा 1 वर्ष, निक्की 12 वर्ष, अंतिम 7 वर्ष, संगम ...

अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना भारत सरकार की जल जीवन मिशन आई. एस. ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी गोरखपुर द्वारा सफल

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना ‘‘ जल जीवन मिशन ‘‘ हर घर जल‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आई.एस.ए.) वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी, गोरखपुर के द्वारा श्री पंकज कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन एवं श्री सुमित कुमार, सहायक अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर की गरिमामयि उपस्थिति मे माननीय फुलबदन जी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत- बहोरापुर की अध्यक्षता मे  कम्पोजिट विद्यालय - बहोरापुर मे ‘जल जागरुकता‘  कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्रीमति दीपा कुमारी जी कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत बहोरापुर के नेतृत्व मे विद्यालय के छात्रों द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागतगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात श्री पंकज कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए बताया गया कि 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से घोषित जल जीवन ...

आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी, गोरखपुर द्वारा कम्पोजिट विद्यालय मे 'जल जागरुकता' कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: श्री पंकज कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना" जल जीवन मिशन" हर घर जल" के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आई.एस.ए.) वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी, गोरखपुर के द्वारा ग्राम पंचायत चौराधिर पट्टी के कम्पोजिट विद्यालय मे 'जल जागरुकता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्रीमति गर्विता मल्ल जी प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत चौराधिर पट्टी के नेतृत्व मे विद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत में जल जागरूकता हेतु पानी को हम बचायेंगे - देश में खुशहाली लायेंगे, जल को बचाना है - विश्व को खुशहाल बनाना है, जल संरक्षण है एक संकल्प - नही है इसका दूसरा कोई विकल्प, जल संरक्षण को अपनाना होगा - हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना होगा,  आदि प्रेरक नारों का उदघोष करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई ,प्रभात फेरी के समापन के उपरांत विद्यालय मे छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीमति गर्विता मल्ल जी प्...

छोटी गंडक नदी में तैरता मिला नवजात शिशु का शव

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा मराड बिन्दवलिया के पास जो महाराजगंज कुशीनगर जनपद को बांटने वाली छोटी गंडक नदी में 1 दिन का नवजात शिशु तैरता देख क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया इसकी सूचना चारों तरफ फैल गई सूचना पाकर नौरंगिया थाना अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को बाहर निकलवाया तथा पीएम के लिए भेज दिया गया तथा जांच में जुटी पुलिस।

नशा मुक्ति केंद्र पर जाए नशा छोडे हम करेंगे पुरस्कृत- पप्पू पांडेय

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट नशा शरीर और परिवार के साथ साथ समाज को भी खोखला करता हैं।- पप्पू पांडेय कुशीनगर: जनपद मे पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनाँक11-02-2024 दिन रविवार को पडरौना विकास खंड के नाहरछपरा गाँव मे नशा मुक्ति के एक बृहद चौपाल का आयोजन पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले यूनियन के अध्यक्ष पप्पू पांडेय के नेतृत्व में किया गया जिसके मुख्य अतिथि पप्पू पांडेय रहे जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने नशा को रोकने के लिए और समाप्त करने के लिए संकल्प लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू  पांडेय ने मुसहरों से अपिल करते हुए कहा कि जिला अस्पताल पर नशा मुक्ति केंद्र पर जाए और वहां दवा ले औऱ जो मुसहर परिवार नशा मुक्त होगा उसको हमारी संगठन के तरफ से  नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। आगे कहा कि नशा शरीर परिवार के साथ साथ समाज को भी खोखला करने का काम करता हैं नशा करने वाला व्यक्ति बच्चो परिवार का दुश्मन तो होता ही है और साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य के लिए भी बहुत बड़ा खतरा होता हैं। गरीब और मालिम बस्तियों में असमय मृत्यु का भी प्रमुख कारण नशा ही हैं। आज देश हमारा 21वी ...

बिजली का तार गिरने से 2 कट्ठा फसल जला

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पडरी पिपरपांती में बृहस्पतिवार के शाम 6:00 बजे के लगभग हाई वोल्टेज तार के खेत में गिरने से लगभग दो कट्ठा गन्ना का फसल जल कर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार के शाम 6:00 बजे के लगभग पडरी पिपरपांती से बिशनपुरा खुर्द के तरफ जाने वाली 11000 हाई वोल्टेज तार की टूट कर गिर जाने से आरिफ खान पुत्र हजरत खान के गन्ने के खेत में आग लग गई वही बगल में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया फिर भी दो कट्ठा गन्ना जलकर राख हो गया।

त्योहारों को लेकर थाना कप्तानगंज में पीस कमेटी की हुई बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज मे एसडीएम योगेश्वर सिंह कप्तानगंज के अध्यक्षता में धर्मगुरुओं की बैठक हुई त्योहारों प्रकरण के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए सभी धर्मगुरुओं से आमजन मानस से संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया  धर्मगुरुओं व स्थानीय संभ्रांत लोगों के साथ हुई बैठक में थाना अध्यक्ष राजकुमार वरवार ने कहा की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है पुलिस सभी पर नजर रख रही है अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं धर्मगुरुओं से कहा गया कि शांति बनाए रखने की लोगों से अपील करें कानून व्यवस्था बनाये रखने में शासन-प्रशासन की मदद करें।

घर मे बस घुसने से लोगो मे दहसत का माहौल

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज: जनपद के शिकारपुर के पास दरौली मोड पर सरकारी बस अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसा दरौली चौराहे के लोगों ने शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला कुछ यात्रियों को चोट लगा है। लेकिन ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है। की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन लोगों में भय का माहौल इतना था सब लोग इधर-उधर भाग रहे थे लेकिन पता नहीं चल सका अनियंत्रित बस कैसे हुआ यह जांच करने के बाद पता चलेगा।

मोटरसाइकिल और कार में जबरदस्त टक्कर एक आदमी का पैर हुआ फैक्चर

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया टोला लोनिया पट्टी में एक्सीडेंट होने से हरपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का हुआ है। जिसमें वह गंभीर से रूप से घायल हो गया और पैर फैक्चर हो गया मौके पर पुलिस पहुंचकर एम्बुलेंस की व्यवस्था करते हुए उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले गए समाचार लिखे जाने तक कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं हुई थी।