आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समायोजन हेतु जारी हुई गाइडलाइन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 26 फरवरी 2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया की बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खुले चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व शासनादेश में यह व्यवस्था दी गयी है कि यदि कोई पूर्व से कार्यरत कही अन्यंत्र रिक्त कार्यकत्री के पद पर समायोजन चाहती है तथा आरक्षण के अनुकूल है और शासनादेश के अनुकूल है तो अपने बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुरोध प्रेषित कर सकती है। विस्तृत जानकारी हेतु वो अपने परियोजना कार्यालय पर सम्पर्क कर सकती है। उसके प्रत्यावेदन पर शासनादेश के सुसंगत धाराओं के अनुसार विचार किया जायेगा।