बिजली का तार गिरने से 2 कट्ठा फसल जला

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पडरी पिपरपांती में बृहस्पतिवार के शाम 6:00 बजे के लगभग हाई वोल्टेज तार के खेत में गिरने से लगभग दो कट्ठा गन्ना का फसल जल कर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार के शाम 6:00 बजे के लगभग पडरी पिपरपांती से बिशनपुरा खुर्द के तरफ जाने वाली 11000 हाई वोल्टेज तार की टूट कर गिर जाने से आरिफ खान पुत्र हजरत खान के गन्ने के खेत में आग लग गई वही बगल में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया फिर भी दो कट्ठा गन्ना जलकर राख हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन