शिवदत्त छपरा प्राथमिक विद्यालय में मिल डे मील भ़ोजन करने से ढाई दर्जन बच्चे हुए बीमार

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड खड्डा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवदत्त छपरा में 22 फरवरी 2024 को मिल डे मील मध्यान भोजन करने से ढाई दर्जन बच्चे बीमार हो गए जिनकी तबियत बिगड़ती गयी उस समय एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। आप को बताते चलें कि शाम 6 बजे से पहले 24 बच्चे इलाज हेतू भर्ती किए गए थे उसके बाद 6 बच्चों की संख्या और बढ़ी जिनकी इलाज हेतू डॉक्टरों की टीम द्वारा काफी देख रेख में की गयी उक्त कि कुछ बच्चों की तबियत ठीक होने पर उनके परिजनों द्वारा घर को भेंज दिया गया उस समय डॉक्टरों के रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की तबियत सामान्य बताई गयी बीमार बच्चों में गणेश 10 वर्ष, रितांशु 12 वर्ष, सविता 11 वर्ष, सृष्टि 10 वर्ष, नंदिनी 8 वर्ष, रेशम 9 वर्ष, संगम 9 वर्ष, अंकित 12 वर्ष, प्रिंस 11 वर्ष, शिवाय 11 वर्ष, ज्योति 9 वर्ष, गुड़िया 14 वर्ष, गुंजन 9 वर्ष, सुंदरी 9 वर्ष, अमृता 9 वर्ष, दीक्षा 12 वर्ष, सोनम 12 वर्ष, नेहा 11 वर्ष, प्रिंसा 1 वर्ष, निक्की 12 वर्ष, अंतिम 7 वर्ष, संगम 12 वर्ष, निशा 12 वर्ष , शिवानी 7 वर्ष, कृष्णा 12 वर्ष,आदि बच्चों को मध्यान भोजन करने के उपरांत अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ जिससे प्रधानाध्यापिका संध्या चौधरी तथा ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया लाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी बच्चों को इलाज किया गया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका संध्या चौधरी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार मध्यान भोजन पकाया जाता है। जैसा कि आज के मेन्यू में रोटी और दाल बना था। इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर, जिलाधिकारी कुशीनगर, बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, सीडीओ कुशीनगर, उप जिलाधिकारी खड्डा, खंड शिक्षा अधिकारी, तथा कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, व विधायक विवेकानंद पाण्डेय  जोकि मौके पर पहुंचकर बच्चों का हाल जाना तथा उक्त प्रकरण को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जिससे बच्चों की तबियत ठीक होने लगी है। और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। इस मामले में हमारी पूरी टीम लगी हुई है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कि किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसके लिए हमारी टीम बच्चों के उपचार में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक बच्चों की हालत स्वस्थ बताई गयी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन