अज्ञात अपराधी ने पिकप चालक व उप चालक को मारी गोली कार्यवाही मे जुटी चौतरवा पुलिस
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 मार्च 2024 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी फार्म के समीप दोपहर की है। समाचार के मुताबिक एन एच 727 लोरिया एवं बगहा मुख्य मार्ग के बीच परसौनी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने पिकप चालक व उप चालक पर चार राउंड गोलियां चलाई जिसमे चालक बुरी तरह घायल हो गया आनन फानन में गोली के आवाज सुन परसौनी चौक के लोगो ने घटना स्थल पर भीड़ उमड़ गई त्वरित 112 नम्बर की गाड़ी को सूचना दिया गया वही भीड़ देख अपराधियों ने लोरिया के तरफ रफू चक्कर हो गया वही घटना स्थल पर कुछ देर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया पिकप चालक को त्वरित उपचार के लिए बेतिया हॉस्पिटल भेजा गया जहा आधा घण्टे के बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची वही चौतरवा थाना की पुलिस ने जांच में जुटी।
Comments
Post a Comment