गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: रामकोला थाने के ग्राम सभा सिंगहा में वृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे पांच लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गया। परिजनों के शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने से सफल रहे। जानकारी के मुताबिक श्रवण गोंड के घर के सभी सदस्य बाहर थे। श्रवण अपने दरवाजे पर थे कि इसी दौरान अचानक उनके घर के अंदर विस्फोट हुआ और आग फैल गई। सिलेंडर फटने की आवाज तथा उठता हुआ आग का लपट देखकर गांव के लोग दौड़े तथा आग बुझाने लगे। ग्रामीणों के बहुत परिश्रम के बाद आग बुझाया जा सका। इससे पहले श्रवण, राजेश, रमाकांत, फूलबदन तथा शिवनाथ गुप्ता के घर जलकर राख हो गये। श्रवण ने कहा कि अप्रैल में नतीनी की शादी है। जो भी सामान जुटाए थे सब कुछ जल गया। खेत भी नहीं है। परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके किया जाता है। इस दौरान कानूनगो अवधेश मिश्र लेखपाल मनोज चौरसिया, थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय टीम के साथ मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन