पुलिस जिला बगहा के तीन ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 03 मार्च 2024 को बगहा पुलिस जिला के तीन ओपी को रविवार को थाना में अपग्रेड कर दिया  गया, जिसमें बथवरिया, भैरोगंज और चिउटांहा ओपी पूर्ण थाना में उत्क्रमित हो गया। भैरोगंज ओपी का उदघाटन सहायक थाना में अपग्रेड करके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र ने की, जबकि बथवरिया ओपी को पुलिस निरीक्षण रामनगर राजेश कुमार ने अपग्रेड कर थाना का उदघाटन किया। ओपी को थाना में उत्क्रमित करते हुए समारोह पूर्वक इसका उद्घाटन किया गया एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि ओपी से थाना में अपग्रेड होने पर अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण मिलेगी तथा विधि व्यवस्था संधारण की मजबुती मिलेगी। सुरक्षा को लेकर जिला के इन तीन ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित किया गया है।इससे न केवल आपराधिक वारदातों को रोकने में सहूलियत होगी,बल्कि मामलों के निष्पादन में भी गति आएगी। गौरतलब हो कि लगभग चार दशकों से उक्त तीनों ओपी का संचालन होते आ रहा था किन्तु अब थाना में अपग्रेड हो जाने से पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों को भी काफी सहुलियत होगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कामेंश कुमार, भरत कुमार, जयनारायण राम, भैरोगंज मुखिया मुन्ना दास, बसवरिया मुखिया रौशन तिवारी, मुखिया नंदलाल साह, दारोगा साह, सुदर्शन चौधरी, सरपंच मुनीब मियां समेत दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन