संधिग्धअवस्था में झोपड़ी के घर में फंदे से लटकता हुआ मृत मिला महिला का शव
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवलिया के खपर धिक्का में घर के बगल में झोपड़ी में फंदे से लटकता हुआ मिला मृत्यु महिला का शव महिला का नाम सुनीता पत्नी राजू राजभर है महिला का उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है महिला 2 मार्च शनिवार के दिन से लापता बताइ जा रही है उनका लड़का श्रीनिवास 18 वर्ष की उम्र है बता रहा है मेरी मां घर से पांच दिन से गायब है और चारों तरफ ढूंढ कर घर वापस आ गए हैं उनका कहना है कि घर के बगल में झोपड़ी का घर है मंगलवार को हम और दो औरतों के साथ उस घर का निगरानी किए लेकिन उसे घर में मेरी मां का पता नहीं था लेकिन बुधवार के दिन 2:00 बजे उसे घर से गन्ध की महक आने लगे तब गांव के लोग इकट्ठा होकर उसे घर में देखा तो संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ महिला का दिखाई दिया लड़के के ब्यान से यह पता चल रहा है कि मंगलवार के दिन बताने के हिसाब से पता चल रहा है कि उस घर में कुछ नहीं था और उसके एक दिन बाद उस घर से दो जे दिन में बदबु आने लगा लड़के ने देखकर चौकी मडा़र बिन्दवलिया पर तहरीर दिया आज दिनांक 07-03-2024दिन वृहस्पतिवार को समय 10ः20मिनट पस पी0एम0के लिए जिला पर भेज दिया गया इस शिव को पोस्ट माडम भेजने में पुलिस की सराहनीय सफलता रही।
Comments
Post a Comment