पड़रौना नगर स्थित महाराणाप्रताप नगर, चौरिया में आर. के. पब्लिक स्कूल का सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया भव्य उदघाटन
एम. ए. हक
कुशीनगर: आज दिनांक 10 मार्च 2024 को पड़रौना नगर स्थित महाराणाप्रताप नगर, चौरिया में आर. के. पब्लिक स्कूल का भव्य उदघाटन मा श्री.मनीष जायसवाल मा.सदर विधायक ने किया और कहा कि एक स्कूल का खुलना कई जेलों को बंद करता है ।इस पुनीत कार्य को करने वाले इस स्कूल के प्रबन्धक जनाब नियाजुद्दीन अंसारी जी आगे भी शिक्षा की ज्योति जलाते रहें हम सदैव उनके सहयोग हेतु मौजूद रहेंगें विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री विक्रमा यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा रूपी दूध पीने के लिए हम सभी को बेटियों को आगे करना होगा साथ ही साथ शिक्षा के कार्य करने वालो का मनोबल बढ़ाना होगा और इस तरह के स्कूलों को खोलकर नौनिहालों को शिक्षित करने वालो गुरुजनों को सम्मानित करना होगा कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डॉ अनवर ,श्री अरविंद गुप्ता ,श्री अमित शर्मा आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज विश्वकर्मा ने व संचालन अख्तर जी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप ज्वलन से हुई नन्हें मुन्ने बच्चों ने वेलकम सोंग से सभी का दिल जीत लिया उपस्थित सभी अभिवावकों व अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर प्रबन्धक नियाजुद्दीन सर व लकमुद्दीन जी संस्थापक व उप प्रबंधक ने आभार प्रकट करते हुए कुछ दिनों के लिए निशुल्क नामांकन की घोषणा किया उक्त कार्यक्रम के अवसर पर वकील अहमद, बृजेश गुप्ता, नासिर हुसैन, डॉ ग्यास, अंजली, सना, ऊजमा, प्रियंका, सादर आलम, शब्बीर आलम, डॉ अजीमुद्दीन, नाजिया परवीन, वसीमा खान, असफ खान, आदि लोग उपस्थित रहे बच्चों में कार्यक्रम के रूप विशेष योगदान देने में नाहीदा अतहर, मान्य मोदनवाल, आस्कृति अनन्या, तान्या अनुष्का, साक्षी, रतन्वाला , आलिशा दिया।
Comments
Post a Comment