अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 मार्च 2024 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत मेहुड़ा पंचायत के मसहवा टोला वार्ड संख्या 8 में बुधवार को खाना बनाने के कारण अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया आग लगने से लाखों रुपया मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई घटना की पुष्टि भाजपा नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने की है। आग लगने की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता तुरंत पहुंचे पहुंचते ही उन्होंने अग्निशमन को फोन कर बुलाया जो आग पर काबू पाया गया उन्होंने बताया कि मसहवा टोला वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया आग लगने से शंभू चौधरी का घर जलकर राख हो गया साथ ही आग ने सुनील चौधरी के भी घर को अपने चपेट में ले लिया शंभू चौधरी और सुनील चौधरी मजदूरी करते हैं। वही भाजपा नेता ने बताया कि स्थानीय लोगों और अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
Comments
Post a Comment