डी0एम0 एसपी व खड्डा विधायक ने किया रेता श्रेत्र का भ्रमण‌

लकमुद्दीन अंसारी रिपोर्
कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किया गांव का निरीक्षण
- ट्रैक्टर पर सवार होकर
- डीएम और एसपी कुशीनगर 
- ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायज़ा
- नेपाल द्वारा बड़ी गंडक नदी नारायणी में पानी छोड़े जाने से कुशीनगर में आया बाढ़, 
- अचानक नदी में पानी बढ़ने से रेता इलाके में काम करने गए 20 से अधिक लोग पानी में फंसे 
- पानी मे फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए SDRF की प्रशासन ने मांगी मदद 
- रेता क्षेत्र में खेतों में काम करने गए थे फंसे हुए सभी लोग 
- वापसी में नारायणी का जलस्तर बढ़ने से बच्चें,
- महिलाएं और पुरुष के साथ बुजुर्ग भी फंसे 
- नेपाल ने बीते दिन बड़ी गंडक नदी में 4.40 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा
- खड्डा तहसील के शिवपुर रेता इलाके का मामला

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन