बगहा सिरौना गांव में अज्ञात वाहन द्वारा 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 08 जुलाई 2024 को चौतरवा बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरावा थाना क्षेत्र के एन एच727 चौतरवा बगहा मुख्य मार्ग में सिरौना गांव में एक अज्ञात वाहन द्वारा रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सिरौना गांव निवासी रामायण सोनी की करीब 26 वर्षीय पुत्र संदीप सोनी को गांव के कुछ दूरी में ठोकर मार भागने में सफल रहा ,राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त मिली के एक ब्यक्ति की मौत ही गयी है। जो सड़क के किनारे बाइक के पास गिरा पड़ा हुआ है इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने देखा तो पता चला कि उपरोक्त गांव का उपरोक्त ब्यक्ति का पुत्र है आनन फानन में परिजनों ने अनुमण्ड अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सक ने मृत बताया उसके बाद उसकी पोस्टमार्टम कराया गया उसके पिता रामायण सोनी ने बताया कि मेरे तीन पुत्रो में सबसे छोटा है 2021 में उसकी शादी हुई उसकी एक पुत्री है जो एक वर्ष की है खुशी कुमारी ,पत्नी निशा देवी का रो रो के बुरा हाल है। शव पहुचते ही गांव में मचा कोहराम।
Comments
Post a Comment