केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी ने गजे बजे के साथ सड़क मार्ग पहुंचे बगहा
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बगहा पश्चिमी चंपारण 07 जुलाई 2024 केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे को बनाए जाने पर पश्चिमी चंपारण की धरती पर रविवार को भाजपा जदयू गठबंधन के कार्यकर्ताओ एन एच 727 मुख्य मार्ग में जगह जगह फूल माला की त्यारी की गई थी परसौनी फार्म एव बसवारिया पंचायत के बुधाया बाजार के समीप केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी का गजे बजे के साथ किया गया स्वागत।वही पार्टी कार्यकर्ताओ मे सामिल बसवरिया पंचायत मुखिया रौशन तिवारी , पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह , और कार्यकर्ता माझोआ पंचायत, के पचायत समिति संतोष प्रसाद केशरी , बबलू मिश्र ,सुदामा खरवार, दरोगा प्रसाद , और जानता भी फुल माला से केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी को माला पहना कर स्वागत किये
Comments
Post a Comment