पेड़ पौधों का मानव सहित संपूर्ण ब्रह्मांड के लिये विशेष महत्व- सेनानायक

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में वृहद् स्तर पर किया गया पौधारोपण
पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों से संपूर्ण विश्व इसके प्रयास में अग्रसर है। इसी क्रम में पृथ्वी की आन-बान-शान इन पौधों का वाहिनी परिसर में रोपण (पौधारोपण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेनानायक श्री आनन्द कुमार आईपीएस, सहायक शिविर पाल श्री कमलेश गुप्ता, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने आम,लिची जामुन व नीम  का पौधारोपण किया। सेनानायक महोदय ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और प्रकृति को संतुलित रखने में पौधों का सबसे बड़ा योगदान है, वेद भी हमें  प्रकृति का  संरक्षण करने के लिये प्रेरित करते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं।  पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।  मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का लगातार दोहन किया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थित बनी है। अब इसे संतुलित करने के लिए सभी को समय रहते प्रयास करना होगा अन्यथा इसके भयावह दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा इस मौके पर प्रधान लिपिक श्री नवनीत कुमार, गोपनीय निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार, पीटीआई श्री रणजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने पौधरोपण किए।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार