राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा जनपद के ग्राम प्रधानों को किया गया प्रशिक्षित
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जनपद मुख्यालय स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में विकासखंड पडरौना, कसया, बिशनपुरा, हाटा, रामकोला, कप्तानगंज ,सेवरही, के ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि ग्राम प्रधानों को तकनीकी रूप से भी सक्षम होना आवश्यक है साथ ही साथ उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी भी होनी चाहिए इसी के निमित्त यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि ऑनलाइन भुगतान के संदर्भ में प्रधानों को जानकारी न होने के कारण भुगतान संबंधी बहुत सारी दिक्कतें आती हैं इसी को देखते हुए ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो प्रधानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ वित्तीय स्वीकृति में आने वाली समस्याओं के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त होगी जिला पंचायत राज अधिकारी अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने कहा की यह प्रशिक्षण एक अलख जगाने का कार्य करेगा ।इसके पूर्व वरिष्ठ फैकेल्टी बृजेश नाथ तिवारी ने प्रशिक्षण की महत्ता एवं विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण जी पी डी पी के पहले बी पी आर पी में स्वयं सहायता समूह की भूमिका और वी पी आर पी के जी पी डी पी में कन्वर्जेंस को लेकर आयोजित किया गया है जिससे कि स्वयं सहायता समूहों का योगदान बेहतर मिल सकें। इसके पूर्व राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था ग्राम पंचायत तथा ग्राम सभा की बैठक कोरम और समितियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। प्रशिक्षक विश्वनाथ पाठक ने जीपीडीपी के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने से पहले पांच चरणों से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें वातावरण निर्माण ,परिस्थितियों का विश्लेषण, आवश्यकताओं और समस्याओं की पहचान, ड्राफ्ट प्लान तैयार करना और वित्तीय स्वीकृति प्रमुख है। इसके बाद लखनऊ से आए प्रशिक्षक रौनक परिहार एवं रितेश शर्मा ने उपस्थित प्रधानों को पी एफ एम एस के सिद्धांत उनके महत्व एवं आने वाली समस्याओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया इस दौरान प्रशिक्षक आशुतोष दुबे ने एसबीपीआरपी तथा विनय तिवारी ने सतत विकास के लक्ष्यों और अजय पांडे ने स्वयं सहायता समूह के संदर्भ में चर्चा किया। इस दौरान डि पी एम संतोष चौबे, डीसी नंदू मिश्रा एवं समस्त विकास खंडों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment