विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर सुनी गयी गाँव की समस्या

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर ब्लॉक ने बुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया में आज दिनांक 12-07-2024 को पंचायत भवन में गाँव की समस्या गाँव में समाधान की बैठक की गई जिला से सीडीओ महोदया के बताऐ अनुसार  बातो पर चर्चा की गयी  पंचायत भवन परिसर में ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारी की उपस्थिति में चौपाल लगाया गया। शुक्रवार को ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया था चौपाल के बैठक में गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास, राशन, नालि की सफाई, शौचालय निर्माण पर चर्चा कर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव और ग्राम के सचिव दिलीप कुमार व टुन्ना पांडेय और गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पारस यादव सदस्यों अर्जून, लल्लन, विष्णु, गिरधारी, साबिर, चानपती, बासुदेव, इंदल, चन्द्र, दुख्खी, कुबेर, राम ध्यान, कुंदन आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार