अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव ने किया महिला जागरूकता शिविर का आ आयोजन

एम. ए. हक 
कुशीनगर: दिनांक 09 जुलाई 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के अपर जिला जज / सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में ए०डी०आर भवन में महिला हाइजिन एवं सेनेटरी पैड विषय पर जनजागरूकता शिविर आयोजन किया गया इस शिविर में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरीत किया गया। परिवार नियोजन हेतु कंडोम और माला एन गर्भ निरोधक गोलियां वितरीत की गयीं और महिलाओं को साफ-सफाई, सुरक्षा तथा माहवारी के दिनों में साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया इसी क्रम में बालिकाओं के सुरक्षा तथा उनकी शिक्षा हेतु इस शिविर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही लिंग चयन तथा महिला उत्पीड़न सम्बन्धि सामाजिक दोष एवं अपराध को जड़ से उन्मुलित करने हेतु जनजागरूकता एवं महिलाओं के अधिकार विषय पर जानकारी दी गयी इस शिविर में आमजनमानस महिलायें तथा न्यायालय की महिला अधिवक्तागण उपस्थित रहीं और विधिक सहायता प्राप्त करने के अधिकार को समझते हुये महिलाओं द्वारा प्रश्न भी पूछा गया जिसका सचिव  शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा प्रश्नों के उत्तर देते हुये उनके अधिकारों के साथ-साथ उनकी जिज्ञासाओं के प्रति समूचित विधिक जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन