पशुपालको को मिलेगें 10000 से 15000 रूपये दुग्ध उत्पादकता के आधार पर
एम. ए. हक
मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत 42 पशुपालक होंगे लाभान्वित, मिलेंगे 10 से 15 हजार रुपए
कुशीनगर: दिनांक 12 सितंबर 2024 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने बताया कि स्वदेशी नस्ल की गाय पालने वाले पशुपालकों को दुग्ध उत्पादकता के आधार पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी, मा० मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना के तहत जनपद के 42 पशुपालकों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, स्वदेशी गाय की 04 नस्ल जैसे साहीवाल, थारपारकर, गिर एवं हरियाणा प्रजाति की गाय पालने वाले ऐसे पशुपालक जिनकी गाय दुग्ध देने की अवस्था में हो, जिनका दैनिक दुग्ध उत्पादकता 08 से 12 कि०ग्रा० साहिवाल हेतु, 08 से 12 कि०ग्रा० गिर हेतु, थारपारकर एवं हरियाणा हेतु 07 से 10 कि०ग्रा० तथा गंगातीरी गाय हेतु 07 से 08 कि०ग्रा० होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक को आवेदन करना होगा। 08 कि०ग्रा० से 12 कि०ग्रा० दूध पर 10 हजार रूपये, 12 कि०ग्रा० से अधिक दूध पर 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, पशुपालक इसके लिए नजदीकी पशुचिकित्सालय के पशुचिकित्साधिकारी / पशुधन प्रसार अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। तदोपरान्त विभागीय टीम के द्वारा सत्यापन किया जायेगा एवं समस्त कार्यवाही की रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की जायेगी।
Comments
Post a Comment