11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मलखम्भ प्रतियोगिता का वार्षिक उत्सव
एम. ए. हक
11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024
26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर
गोरखपुर: पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ के तत्वाधान में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक:21.09.2024 से आयोजित होने वाली 11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक श्री किरीट राठौड़ (आईपीएस) द्वारा वाहिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन व SDRF की 10 निम्नलिखित टीमों से कुल 147 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है-
1- एस डी आर एफ़, लखनऊ
2- 02वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
3-10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी
4-11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
5-25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली
6-26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर
7-27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
8-30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा
9-32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ
10-35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 22.09.2024 को प्रतियोगिता में 02वीं वाहिनी, 11वीं वाहिनी, 35वीं वाहिनी, 30वीं वाहिनी और 26वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता समाप्त होने तक रैंकिंग में 26वीं वाहिनी पीएसी और 30वीं वाहिनी पीएसी शीर्ष पर रहे इस अवसर पर इस सेनानायक श्री आनन्द कुमार आई.पी.एस., शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सुबैदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण उ०नि० श्री रामानन्द यादव, मु०आ० श्री सरमु यादव,मु०आ० श्री मन्नान खान, उद्घोषक आ० श्री कुमार दीपक, मीडिया शाखा से शोएब रजा, जी शाखा से सत्यवान यादव व संजीत चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment