खोये हुए जनता के 130 अदद मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30 लाख रुपये) को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 26 सितंबर 2024 को
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त जनशिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा कुल 130 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई, बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 30,00,000/- रुपये (30 लाख रुपये) है। बरामद मोबाइल सेटों को आज दिनांक 26.09.2024 को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया 
कुल बरामदगीः-
जनशिकायत से कुल 130 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमत लगभग रुपये 30,00000/- (30 लाख रुपये)
बरामद मोबाइल फोन का विवरणः-
क्र.सं./कम्पनी
संख्या
1. REALME - 32
2. वीवो - 30
3. REDMI - 31
4. OPPO - 11
5. INFINIX - 07
6. POCO - 06
7. SAMSANG - 05
8. TECHNO - 03
9. ONE PLUS - 03
10. MOTOROLA - 02
     TOTAL = 130
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री शरद भारती सर्विलांस प्रभारी जनपद कुशीनगर।
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए शम्मी कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
3. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
4. मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
5. मुख्य आरक्षी आतिश कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
6. आरक्षी राहुल यादव सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
7. आरक्षी रणवीर सिंह प्रियदर्शी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन