लम्पी बीमारी से बचाने के लियेपशुओं को 15 सितंबर से चलाया जायेगा टीकाकरण अभियान
कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने अवगत कराया है कि जनपद कुशीनगर में पशुओं को (लम्पी स्किन डिजीज) लम्पी बीमारी से बचाव हेतु पशुपालन विभाग 15 सितम्बर, 2024 से टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, जिसको लेकर विभाग में समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करने का कार्य किया जायेगा उन्होंने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज गोवंशीय पशुओं में होने वाली एक विषाणु जनित बीमारी है। पशु के शरीर पर दाने निकलने के उपरान्त पशुओं को बुखार हो जाता है, पशु खाना पीना कम कर देता है, सुस्त रहने लगता है, जिससे पशु अत्यन्त कमजोर हो जाता है। लम्पी वायरस से ग्रसित पशुओं को सही ईलाज न मिलने की अवस्था में मृत्यु भी हो जाती है, इसलिये समस्त पशुपालकों से अपील है कि समय से यानि 15 सितम्बर, 2024 से अभियान शुरू होने पर समस्त पशुओं को टीकाकरण करवा लें जनपद में वैक्सीन आवंटित हो गई है 165224 कैटिल पापुलेशन का 80 प्रतिशत लक्ष्य यानि 132179 डोज वैक्सीन आवंटित है। अतः सभी पशुपालक पशुओं का समय से टीकाकरण हर हाल में करवा ले साथ ही ऐसे पशु जिनका ईयर-टैग नहीं लगा है उन पशुओं में ईयर-टैग भी लगवा ले।
Comments
Post a Comment