16 सितंबर के स्थान पर 28 सितंबर को खुला रहेगा न्यायिक कार्य हेतु न्यायालय

एम. ए. हक 
कुशीनगर: जनपद न्यायाधीश, कुशीनगर सुशील कुमार शशि ने अवगत कराया है। कि जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर स्थान पडरौना के प्रस्ताव दिनांकित 13.09.2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं बाह्य दीवानी न्यायालय, कसया, कुशीनगर में दिनांक 16.09.2024 दिन सोमवार को बारावफात (ईद मिलानुदवी) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। तथा इसके स्थान पर दिनांक 28.09.2024 चतुर्थ शनिवार को न्यायिक कार्य हेतु न्यायालय खुला रहेगा सभी संबंधित सूचित हों।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन