हज आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर से बढ़ाकर हुई 30 सितम्बर
एम ए हक
कुशीनगर: दिनांक 26 सितंबर 2024 को
भरत लाल गोंड जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निदेशालय द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा हज आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2024 कर दिया गया है। अतः इस सम्बन्ध में हज आवेदकों के इच्छुक यात्री जिला स्तर एवं हज-ई-सुविधा केन्द्र, हज प्रशिक्षण संस्थानों / मदरसों से सम्पर्क स्थापित करते हुए समयान्तर्गत हज आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु उ०प्र० राज्य हज समिति के ई-मेल-hajcommitte.up@gmail.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें. अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें।
Comments
Post a Comment