26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के खेल ग्राउण्ड में किया गया मलखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन

एम. ए. हक
👉 11वीं अंतरवाहिनी मध्य ज़ोन मलखम्भ प्रतियोगिता-2024
👉 पुलिस उप महानिरिक्षक के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
👉 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर दिनांक 21.09.2024 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के खेल ग्राउण्ड पर 11वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन की मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री किरीट राठौड़ आई.पी.एस. के कर कमलों द्वारा समय 10.00 बजे कबूतर आजाद कर के किया गया इस अवसर पर इस वाहिनी के उप सेनानायक श्री अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक 02वीं वाहिनी उ0प्र0 विशेष सुरक्षा बल श्री अभिनव यादव, पुलिस उपाधीक्षक पी.टी.एस. श्री अवनीश गौतम, शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सुबैदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे आयोजन सचिव श्री आनन्द कुमार आई.पी.एस. द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्प गुच्छ देकर व कैप पहना स्वागत करते हुऐ खिलाडियों को खेल भावना से खेल में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा आगमन करने वाली सभी टीमों को प्रतियोगिता के दौरान उन्हें अच्छे प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया इस तीन द्विसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 26वीं वाहिनी पीएसी टीम के द्वारा डेमोंश्ट्रेशन में मलखम्भ के कुल 08 फार्मेशन का प्रदर्शन किया गया प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण उ०नि० श्री रामानन्द यादव, मु०आ० श्री सरयू यादव,मु०आ० श्री मन्नान खान, उद्घोषक आ० श्री कुमार दीपक, जी शाखा से आ० सत्यवान यादव व संजीत चौधरी, मीडिया शाखा से आ० शोएब रज़ा का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार