मलखम्भ प्रतियोगिता 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का तीसरे दिन हुआ समापन




एम. ए. हक 

26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर
गोरखपुर: दिनांक 23.09.2024 को पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ के तत्वाधान में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक: 21.09.2024 से 23.09.2024 तक आयोजित तीन दिवसीय 11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन की मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर श्री आनन्द एस. कुलकर्णी आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन व SDRF की 10 निम्नलिखित टीमों से कुल 170 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया-
1- एस डी आर एफ़, लखनऊ
2- 02वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
3-10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी
4-11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
5-25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली
6-26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर
7-27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
8-30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा
9-32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ
10-35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ
इस संपूर्ण प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर प्रथम, 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा द्वितीय तथा 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन में राजवंत चौहान प्रथम, राम अवतार द्वितीय तथा राकेश कुमार, 26वीं वाहिनी पीएसी ने तृतीय रहे अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन पर पर शुभकामनाएँ दी और उन्हें बिलकुल इसी प्रतियोगिता की तरह ज़िंदगी के हर मोड़ पर एक टीम की तरह कार्य करने व आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया इस अवसर पर आयोजन सचिव सेनानायक श्री आनन्द कुमार आई.पी.एस., उप सेनानायक श्री अशोक कुमार वर्मा, शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सुबैदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण उ०नि० श्री रामानन्द यादव, मु०आ० श्री सरमु यादव,मु०आ० श्री मन्नान खान, उद्घोषक आ० श्री कुमार दीपक, मीडिया शाखा से शोएब रजा, जी शाखा से सत्यवान यादव व संजीत चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन