मुख्यमंत्री गौ-सवर्धन योजना अंतर्गत पशुपालको को नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत मिलेगें ₹80000 का अनुदान

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को 
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने अवगत कराया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत जनपद के पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु पशुपालकों को अभिप्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के स्वदेशी उन्नत नस्ल साहिवाल, थारपारकर, गीर व हरियाणा गायों के क्रय पर पशुपालाकों को अनुदान व रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मा० मुख्य मंत्री गौ-सवंर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जाना है। लाभार्थियों के चयन में 50 प्रतिशत महिला तथा शेष 50 प्रतिशत में अन्य वर्गों को शामिल किया जायेगा, योजना प्रथम चरण वर्ष 2023-24 में मण्डलीय जनपदों हेतु लागू किया गया था, द्वितीय चरण 2024-25 में शेष सभी जनपदों में लागू कर दिया गया है। जनपद कुशीनगर के लिए वार्षिक लक्ष्य 24 इकाई (02 दूधारू गायों) स्थापित करने हेतु आवंटित है। योजना में प्रति इकाई लागत रूपया 2 लाख माना गया है, जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान अर्थात अधिकतम रू-80000.00 अनुमन्य होगा, आवेदक जनपद का निवासी हो. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, पशुपालक के पास पशुओं के रखने हेतु पर्याप्त स्थान / शेड उपलब्ध हो, पशुपालक के पास पहले से ही 2 गायों से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल गिर, साहिवाल, हरियाणा, थारपारकर एवं संकर प्रजाति की एफ-1 गाय न हों। इच्छुक पशुपालक इस योजना से लाभ लेने हेतु स्थानीय पशुचिकित्साधिकारी एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, कार्यालय प्रथम तल विकास भवन, से संपर्क कर सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन