मतदेय स्थलों की सूचियों का हुआ आलेख्य प्रकाशन
एम. ए. हक
कुशीनगर: 11 सितम्बर 2024 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अधीन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जनपद-कुशीनगर के 329-खड्डा, 330-पडरौना, 331-तमकुहीराज,332- फाजिलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 को कर दिया गया है। उक्त मतदेय स्थलों के सन्दर्भ में यदि कोई आपत्ति / सुझाव हो तो वह लिखित रूप सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी, महोदय के कार्यालय (तहसील-कार्यालय) में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, कुशीनगर में प्रस्तुत कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment