मतदेय स्थलों की सूचियों का हुआ आलेख्य प्रकाशन

एम. ए. हक
कुशीनगर: 11 सितम्बर 2024 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अधीन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जनपद-कुशीनगर के 329-खड्डा,  330-पडरौना, 331-तमकुहीराज,332- फाजिलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 को कर दिया गया है। उक्त मतदेय स्थलों के सन्दर्भ में यदि कोई आपत्ति / सुझाव हो तो वह लिखित रूप सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी, महोदय के कार्यालय (तहसील-कार्यालय) में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, कुशीनगर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन