आज पूरे मुल्क में मनाई जा रही ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के मड़ार बिन्दवलिया में आज ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है मुहम्मद साहब जन्म दिन के दिन शिक्षाओं को याद करते है 4 सितम्बर 2024 को भारत में रबीउल अब्बल का चांद नजर आया चांद का दीदार बाद रबीउल अब्बल माह का शुरुआत हो गयी, इसके बाद 16 सितम्बर 24 को अकीदत के साथ हजरत मुहम्मद साहब की विलासत पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के पर्व के रूप में मनाया जा रहा है मुस्लिम समाज के लोग ईद मिलादुन्नबी की जलुस को लेकर बेहद ही उत्साहित है कुशीनगर उत्तर प्रदेश पूरे भारत सहित मुल्क में ईद मिलादुन्नबी की तैयारी जोरो पर मनायी जा रही है मुबारकबाद देते हुए नवी पर दरूदो सलाम पढते हुए हाथो में इस्लामिक परचम के साथ हमारे मुल्क हिन्दुस्तान में जिन्दाबाद के नारे हमारे मुल्क में तिरंगा भी है जुलुसे मोहम्मदी मे अपने काफिले को मुहम्मद साहब ने भेजा है। गाँव के तमाम लोग इकट्ठा रहे।
Comments
Post a Comment