बारावफात के अवसर पर नामित मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में हुआ संशोधन
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 13 सितम्बर 2024 को अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा द्वारा ईद-ए-मिलाद / बारावफात के मद्देनजर पूर्व में नामित सुपर जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती में आंशिक संशोधन किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने आशुतोष, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) कप्तानगंज, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, मृत्युन्जय कुमार अधिशासी अभियन्ता (प्रान्तीय खण्ड) लोक निर्माण विभाग कसया, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, गोपाल नाथ पाठक- खण्ड विकास अधिकारी सुकरौली, सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपरिहार्य कारण से ड्यूटी को अपास्त करते हुए अपास्त हुए अधिकारी के स्थान पर ड्यूटी दिनांक 16.09.2024 हेतु राजेश सिंह अधिशासी अभियन्ता, (प्रान्तीय खण्ड), लोक निर्माण विभाग, कसया-मोब0- 7007819093 को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र हाटा, राजेश निगम अधिशासी अभियन्ता (निर्माण खण्ड), लोक निर्माण विभाग, कसया मोब0 - 9837521990 को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र कप्तानगज, गोपीनाथ पाठक, खण्ड विकास अधिकारी, कुशीनगर मोब0 -9455733550 को सुकरौली चौकी कोतवाली हाटा में ड्यूटी लगायी गई है।
Comments
Post a Comment