अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

एम. ए. हक 
कुशीनगर: दिनांक 10.09.2024 को जनपद न्यायाधीश श्री सुशील कुमार शशि के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी बाल संप्रेक्षण गृह (रिमाण्ड होम) गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण के दौरान वहाँ रह रहे किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं बाल संप्रेक्षण गृह की सुविधाओं के बारे में बात किये। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को शिक्षा के प्रति सजग किया गया और जो बाल अपचारी किसी टेक्निकल एजूकेशन के प्रति रुचिकर दिखे उनके लिये टेक्निकल एजूकेशन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिया गया। बाल संप्रेक्षण गृह के भोजनालय का भी मुआयना किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक और सुपाच्य भोजन मिले, जिनमें हरी सब्जियों को भोजन में अवश्य शामिल करने हेतु समझाया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था का भी मुआयना किया गया और स्वच्छ भारत अभियान की महत्ता बताते हुये साफ-सफाई के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक जमुना चतुर्वेदी को निर्देशित किये कि यहाँ रह रहे किशोर अपचारियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाये तथा ऐसी एनजीओ का चयन करें जिससे उनको रोजगार देकर इन्हें पुनर्वासित कर समाज की मुख्य धारा में ला सकें। माननीय चेयरमैन उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया और आवश्यक कार्यवाही करते हुये उचित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन