आपसी कलह में आकर पत्नी ने पति को उतारा मौत घाट

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21सितम्बर 2024 को चौतरवा बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में कोल्हुआ चोतरवा गांव में शनिवार की रात पति पत्नी के बीच विवाद व झगड़ा में अक्रोश में आकर पत्नी ने अपने नाबालिक बहन के सहयोग से अपनी पति की हत्या कर दी तथा हत्या कर खून से लथपथ शव को घर के बाहर दरवाजे पर फेक दी रविवार की सुबह जब पड़ोसीओ ने शव को देख कर चौक को गया तथा घटना की सूचना चौतरवा थाना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति का पहचान उक्त गांव के शमशेद उर्फ l लल्लू उम्र लग भाग 40 वर्ष रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पति व पत्नी के बीच झगड़ा को लेकर मार पीट हो गई अपने पति पर बखुआ से हमला बोल दी सर पर गंभीर चोट आ जाने से मौके पर ही शमशेद की मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन