पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) का लाभ पाने हेतु इच्छुक किसान भाई कराए पंजीकरण
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 23 सितंबर 2024 को
जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने जनपद कुशीनगर के कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि "पर ड्राप मोर क्राप" (माइक्रोइरीगेशन) योजना वर्ष 2024-25 में भौतिक लक्ष्य निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में कृषि फसलों हेतु ड्रिप-700 हेक्टेयर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर 400 हेक्टेयर, रेनगन- 180 हेक्टेयर, एवं औद्यानिक फसलों तथा बागों एवं सब्जियों हेतु ड्रिप इरीगेशन 80 हेक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर - 80 हेक्टेयर,माइक्रो स्प्रिंकलर 20 हेक्टेयर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर - 440 हेक्टेयर, एवं रेनगन 180 हेक्टेयर कुल 2080 हेक्टेयर में स्थापना करायी जायेगी। जनपद के इच्छुक कृषकों से अनुरोध है कि अपना पंजीकरण upmip.in पोर्टल पर कर सकते है तथा आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड, बैक पासबुक व नवीनतम खतौनी की छाया प्रति दो पासपोर्ट साइज के फोटो एवं मोबाईल नम्बर कार्यालय में उपलब्ध करायें। कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निर्धारित भौतिक लक्ष्य के सीमा अन्तर्गत ही किया जायेगा।
Comments
Post a Comment