जिले में चला विशेष अभियान, अवैध/ अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर्स को कराया गया बंद
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 25 सितंबर 2024 को
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में अवैध/अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान के अंतर्गत उन्हे सील करते हुए बंद कराया गया । इसी क्रम में तहसील हाटा ,तमकुही राज एवं पडरौना में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर्स और पैथोलॉजी लैब की जांच की गई जांच के क्रम में अवैध और अपंजीकृत, मानक के विपरीत पाए गए संचालित केंद्रों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारीगण के निर्देशन में सील किया गया। तहसील हाटा में एसडीएम प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में नोडल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हाटा की संयुक्त टीम ने अवैध संचालित देव अल्ट्रासाउंड सेंटर व बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया संचालक द्वारा टीम पर अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली हाटा में तहरीर भी दी गई तहसील पडरौना में उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कुबेरनाथ में अवैध / अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड पूर्वांचल अल्ट्रासाउंड कुबेरनाथ एवं भारत अल्ट्रासाऊंड कुबेरनाथ को, पडरौना में स्थित संगम अल्ट्रासाउंड को भी सील किया गया तहसील तमकुही राज में उप जिलाधिकारी विकास चंद्र एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तमकुही राज के नेतृत्व में शिवम अल्ट्रासाउंड तरयासुजान एवं एम0 के0 डायग्नोस्टिक तरयासुजान, लकी पैथोलॉजी तमकुहीराज, राज पैथोलॉजी गोविंद नगर तमकुहीराज , लाइफ लाइन पैथोलॉजी तमकुही राज एवं जे0के0 डायग्नोस्टिक सेवरही में संयुक्त टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Comments
Post a Comment