सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति द्वारा की गई बैठक
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 23 सितंबर 2024 को
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न की गई बैठक में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों का चर्चा किया गया जिसमें दुर्घटना की प्रतिशता कम बतायी गयी बैठक में एन०एच०ए०आई० के प्रबन्धक द्वारा उनके अन्तर्गत ब्लैक स्पॉट्स के बारे में विस्तार से बताया गया एन०एच०ए०आई० के पास वर्तमान में 05 ब्लैक स्पॉट्स ऐसे हैं, जिनपर दीर्घ सुधारात्मक कार्यवाही हेतु टेण्डर लगाया गया है। जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जो वाहन एन०एच० पर खराब हो जाते हैं, उन्हें मार्ग से हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें वहीं पी०डब्लू०डी० के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट्स पर लघु सुधारात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तावित है। जिसपर अध्यक्ष महोदय ने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट्स पर फोकस करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाय सड़को के पटरियों के झारियों की सफाई करावें वहीं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि स्कूल में जो भी मानक हों, उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाय जो बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र के हैं। और वह वाहन चलाकर विद्यालय आते हो उनके अभिभावक के विरुद्ध कार्यवाही की जाय 18 से कम उम्र के बच्चों को सीट बेल्ट, हेल्मेट, ओवर लोडिंग आदि के प्रति जागरूक किया जाय वाहन चालक ओवर स्पीडिंग से बचे इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता राजेश सिंह. ए.आर.टी.ओ. मोहम्मद अजीम, ट्रैफिक से सत्य सन्याल शर्मा, चिकित्सा विभिाग से डॉ० आर० डी० कुशवाहा, सुर्य प्रकाश सिंह, एन० एच० पी०डब्लू०डी० गोरखपुर से अवधेश कुमार गुप्ता, सन्तराम सरोज, अधिशासी अधिकारी, पडरौना, रवि पटेल, अधिशासी अधिकारी, दुदही, श्रीमती सीमा राय, अधिशासी अधिकारी, तमकुहीराज, उत्तम वर्मा अधिशासी अधिकारी, सेवरही एन०एच०ए०आई० से जयशंकर मालवीय, रोडवेज से रामख्याली सत्यार्थी, सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment