झाड़-झंखाड़ में गायब हुई नहर की पटरी
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नहरों की पटरियां झाड़-झंखाड़ से पटी हुई हैं। जिसके चलते राहगिरो और वाहन चालकों की परेशनियाँ बढ़ गई है। कारण यह कि सामने से वाहन आने पर सुरक्षित क्रासिंग मुश्किल हो जाता है। झाड़ियो के चलते मोड़ पर कुछ दिखता नहीं देता है, जिससे दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। मठिया राजवाहा से निकालकर और एनएच 727 को क्रास करके बहने वाली बतिसिया माईनर की लक्ष्मीपुर से लेकर विशुनपुरा ब्लाक के गोइती बुजुर्ग गांव तक नहर की पटरी बरसात के इन दिनों में जिम्मेदारों के लापरवाही राहगीरों और वाहन चालको को भारी पड़ रहा है। इस क्षेत्र के अधिकांश नहर और सड़कों की पटरी बदहाल है। इन पटरियों पर छोटे बड़े गड्ढे और अनेको प्रकार के झाड़-झंखाड़ उगे हुवे हैं। कई स्थानों पर कटीले पौधे उग आए हैं। इन पौधों के बीच उलझ कर आए दिन राहगीर घायल हो जा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन पैदल या साइकिल से विद्यालय जाने वाले विधार्थियो को होती है। इनकी साफ सफाई नही होने से राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। शाम होते ही सामने से आने वाले वाहन की तेज रोशनी से पैदल चलने वाले, साइकिल व मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होकर इन झाड़ियों में गिरकर घायल हो जाते हैं। ऐसे में समय रहते पटरियों की सफाई नहीं की गई तो किसी दिन बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती है। इन दोनों क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की पटरियों का हाल-बेहाल है। क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान बाबुराम यादव और दुर्गा सिंह, समाजसेवी मिथिलेश पांडेय, संतोष पांडेय, अरुण यादव, महेंद्र यादव, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, डॉ० विवेक कुमार, दुर्गेश, भोला और पुष्कर जायसवाल आदि सहित क्षेत्रीय लोगो ने अतिशीघ्र इसकी साफ सफ़ाई कराने की मांग किया है। इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया बिडियो उषा पाल और विशुनपुरा बिडियो सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रकरण संज्ञान मे नही था, स्थानीय ग्राम प्रधानो को इसके साफ सफ़ाई करवाने के लिए निर्देशित किया जायेगा।
Comments
Post a Comment