वयो श्री योजना हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन की तिथि हुई निर्धारित

एम. ए. हक 
वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर में करें चिन्हांकन:-डीएम
कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारत सरकार की राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत जनपद कुशीनगर में वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने का निर्देश सभी संबंधित को दिए हैं। उक्त के क्रम में वरिष्ठ जनों के परीक्षण शिविर आयोजन हेतु विकास खंडवार एवं नगर निकायों हेतु तहसील परिसर में विभिन्न तिथियां निर्धारित की है। उन्होंने बताया की शिविर का आयोजन वि०खं० कसया, फाजिलनगर / न०पा० कुशीनगर, फाजिलनगर हेतु तहसील परिसर कसया में दिनांक 18.9.2024 को प्रातः 10:30 बजे से 3:30 बजे तक,  वि०खं० हाटा, सुकरौली, मोतिचक/ न०पा० हाटा, सुकरौली , मथौली हेतु तहसील परिसर हाटा दिनांक 19.9.2024 को, वि०खं० रामकोला, कप्तानगंज / न०पा० रामकोला, कप्तानगंज हेतु तहसील परिसर कप्तानगंज में दिनांक 20.9.2024 को, वि०खं० पडरौना, विशुनपुरा / न०पा० पड़रौना हेतु तहसील परिसर पडरौना में दिनांक 21.9.2024 को,  वि०खं० खड्डा, नेबूआ नौरंगिया / न०पा० खड्डा ,छितौनी हेतु तहसील परिसर खड्डा में दिनांक 23. 9.2024 को, वि०खं० तमकुही, सेवरही , दुदही / न०पा० तमकुही, सेवरही , दुदही हेतु तहसील परिसर तमकुहीराज में दिनांक 24.9.2024 को प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी भी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने उक्त निर्धारित की गई तिथियों से अवगत कराते हुए निर्देशित किया है की वरिष्ठ जनों को चयनित कर लाभान्वित किए जाने हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन कानूनगो, लेखपाल, सचिवों, पंचायत सहायक के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ अधिकतम वरिष्ठ जनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया हैं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है।,उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयो श्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु ) होना आवश्यक है। वरिष्ठ जनों को प्रशिक्षण हेतु शिविर आयोजन स्थल पर आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, दिव्यांग पेंशन पेपर व मासिक आय रुपए 15000/ प्रति माह से कम हो, आदि दस्तावेज लाना आवश्यक है।


Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन