डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचाया 26 वाहिनी पिएसी गोरखपुर बी दल
एम. ए. हक
जाँबाज़ सिपाहियों ने बचायी जान
गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु को देखते हुए निरंतर निगरानी कर रहे हैं। निगरानी व बाढ़ राहत प्रशिक्षण के दौरान दलनायक श्री राणा प्रताप चौहान के नेतृत्व में एक सिपाही द्वारा एक व्यक्ति को राप्ती नदी राजघाट नौसढ में डूबता हुआ देखा गया जिसका तत्काल बचाव अभियान HCM सत्यनारायण पाल के हमराह मे भेजा गया तथा डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचाया गया बचाए गए व्यक्ति का detail-
नाम– विकास चौहानs/o शंभू चौहान ग्राम–उनवल बाजार (गीडा थाना) तथा वहीं बाढ़ राहत दल की दूसरी टीम पीसी चन्द्रभान शाह के हमराह नहान ड्यूटी हेतु एक सेक्शन HC मनोज सिंह के हमराह घाघरा नदी गौरा(बरहज थाना) में ड्यूटी सम्पादित कर रहे थे की आरक्षी जितेंद्र कुमार द्वारा देखा गया की एक लड़की नदी में डूब रही थी जिसके बचाव हेतु तत्काल आरक्षी जितेंद्र कुमार, आशीष शाही, उमेश यादव, मनोज शुक्ला के द्वारा अभियान चलाया गया तथा लड़की को सकुशल बाहर निकाल कर परिवार के सुपुर्द किया गया बचाई गई लड़की का विवरण–नंदनी यादव s/o गुड्डू यादव ग्राम गौरा (थाना बरहज) देवरिया बाढ़ राहत दल 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर्मियों की आम जन द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गई, सेनानायक आनन्द कुमार आईपीएस ने कर्मियों से मिलकर उन्हें बाधायी दी तथा भविष्य में भी ऐसे साहसी कार्य करने हेतू उन्हें प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment